Site icon Hindi Dynamite News

Shravasti News: 10 मदरसों को किया गया बंद,जानें क्या है पूरा मामला

नेपाल से सटे जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Shravasti News: 10 मदरसों को किया गया बंद,जानें क्या है पूरा मामला

श्रावस्ती: नेपाल से सटे जिले में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, शनिवार को टीम ने भिनगा व जमुनहा तहसील क्षेत्र के 10 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को बंद करा दिया।

क्या है पूरा मामला

संचालकों से दो दिन के अंदर मदरसा संचालन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। भिनगा एसडीएम आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को मदरसा दारुल उलूम गुलजारे मदारगढ़,मदरसा इमदादुल उलूम करमिया शाहपुर शिवदीन, अरबिया गुलशन मुस्तफा सदाए रजा परसा डेहरिया, अरबिया गौसिया शफी उल उलूम अशरफ नगर, सिराजुल उलूम शाहपुर कला, जामिया मसूदिया वारिमुल उलूम भंगहा बाजार व मदरसा अहले सुन्नत मदार उल उलूम ताल बघौरा का निरीक्षण किया। मदरसा संचालकों से मान्यता से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। वैध दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने पर टीम ने सभी मदरसों को बंद करा दिया।

मदरसों को किया बंद

इस बीच एसडीएम जमुनहा संजय कुमार राय ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी देवेंद्र राम के साथ ग्राम जमुनहा भवनियापुर स्थित मदरसा जामिया अबू बकर अनवारुल कुरान, ग्राम श्रीनगर स्थित मदरसा अल जमीयतुल अरबिया अहले सुन्नत उताउल उलूम तथा फतेहपुर बनगई स्थित मदरसा अल जमीयतुलहुदा गांधी ग्राम का निरीक्षण किया। मदरसा संचालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर उन्होंने इन मदरसों को बंद करा दिया।

 

Exit mobile version