New Delhi: दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए नया और उपयोगी फीचर लेकर आया है। इस बार कंपनी ने चैटिंग को और सरल और सहज बनाने के लिए ‘Wave Emoji’ नामक फीचर लॉन्च किया है, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा जो किसी नए कॉन्टैक्ट से पहली बार बातचीत शुरू करने में हिचकिचाते हैं।
क्या है Wave Emoji फीचर?
Wave Emoji एक हाथ हिलाते हुए इमोजी का फीचर है, जो यूजर को बिना कुछ लिखे “Hello” या “Hi” कहने की सुविधा देता है। जब भी आप किसी ऐसे कॉन्टैक्ट की चैट ओपन करेंगे जिससे आपने पहले कभी बात नहीं की, तो स्क्रीन के निचले हिस्से में यह इमोजी दिखाई देगा।
इस फीचर का मकसद है नए यूजर्स के बीच बातचीत की शुरुआत को सरल बनाना। खासतौर पर उन परिस्थितियों में जब आप किसी नए व्यक्ति को मैसेज भेजना तो चाहते हैं लेकिन शब्दों की तलाश में समय गंवा देते हैं।
कहां दिखाई देगा यह फीचर?
- यह फीचर केवल वन-ऑन-वन पर्सनल चैट में उपलब्ध होगा।
- ग्रुप चैट्स में यह फीचर नहीं दिखेगा।
- जब आप नए कॉन्टैक्ट की चैट पहली बार खोलेंगे, तभी यह इमोजी दिखाई देगा।
फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध
यह नया फीचर फिलहाल केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, इसे WhatsApp Beta for Android 2.25.21.24 वर्जन में देखा गया है। बीटा यूजर्स इसका परीक्षण कर रहे हैं और यह देखा जा रहा है कि यह फीचर कैसा प्रदर्शन करता है। परीक्षण सफल होने पर कंपनी जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा सकती है।
वॉइस चैट्स के लिए ‘Wave All’ फीचर भी लॉन्च
WhatsApp ने ग्रुप वॉइस चैट्स को बेहतर बनाने के लिए ‘Wave All’ नाम का एक नया फीचर भी जोड़ा है। इस फीचर की मदद से ग्रुप एडमिन एक साथ सभी सदस्यों को वॉइस चैट में शामिल होने का नोटिफिकेशन भेज सकते हैं। यह सुविधा टीम मीटिंग्स, ऑनलाइन क्लासेस और चर्चाओं के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
जल्द होगा सभी के लिए रोलआउट
अगर आप बीटा टेस्टर नहीं हैं तो थोड़ी प्रतीक्षा करनी होगी। उम्मीद है कि बीटा परीक्षण के सफल होते ही कंपनी इसे जल्द ही सभी Android और iOS यूजर्स के लिए जारी करेगी।