New Delhi: आज के समय में स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉल या चैटिंग का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी की अहम जानकारी का खजाना बन चुका है। ऐसे में फोन को सुरक्षित रखना और फालतू विज्ञापनों से बचाना बेहद जरूरी हो जाता है। हालांकि, इन सबके लिए स्मार्टफोन में कई शानदार प्राइवेसी फीचर्स होते हैं, लेकिन वे सेटिंग्स में इतने अंदर छिपे होते हैं कि अधिकतर यूजर्स उनसे अनजान रहते हैं।
इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लाए हैं तीन ऐसे हिडन फीचर्स जो सिर्फ स्मार्ट यूजर्स ही इस्तेमाल करते हैं। ये न केवल आपके डेटा को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपके मोबाइल अनुभव को बेहतर और ज्यादा निजी बनाते हैं।
थेफ्ट डिटेक्शन लॉक – चोरी के बाद भी सुरक्षित रहेगा डेटा
अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो सबसे बड़ा डर होता है उसमें मौजूद निजी जानकारी का दुरुपयोग। एंड्रॉयड फोन में अब एक नया फीचर आया है ‘थेफ्ट डिटेक्शन लॉक’।
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर Security & Privacy > Theft Protection पर टैप करें। यदि कोई आपके हाथ से फोन छीनने की कोशिश करता है और स्क्रीन इसे डिटेक्ट करती है, तो फोन अपने आप लॉक हो जाएगा। इससे किसी अनजान व्यक्ति को डेटा तक पहुंच नहीं मिलेगी।
इसके अलावा, Offline Device Lock और Remote Lock जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। अगर आपका फोन चोरी हो गया है, तो किसी अन्य डिवाइस से, जिसमें आपका गूगल अकाउंट लॉगिन है, फोन को रिमोटली लॉक किया जा सकता है।
एडवरटाइजिंग आईडी डिलीट करके पाएं फालतू विज्ञापनों से छुटकारा
गूगल की सर्विसेज हमारे सर्च और ब्राउज़िंग हिस्ट्री के आधार पर हमें विज्ञापन दिखाती हैं। इससे कई बार बहुत सारे अनावश्यक विज्ञापन दिखने लगते हैं। हालांकि, विज्ञापन पूरी तरह बंद नहीं किए जा सकते, लेकिन उन्हें कंट्रोल जरूर किया जा सकता है।
इसके लिए फोन की सेटिंग में जाकर Google > All Services > Ads में जाएं। यहां आपको “Delete Advertising ID” का विकल्प मिलेगा। इसे चुनने से गूगल आपकी पुरानी एक्टिविटी के आधार पर एड दिखाना बंद कर देगा और नई ID जनरेट होगी।
लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन से हाइड करें संवेदनशील जानकारी
अगर आपके फोन की लॉक स्क्रीन पर OTP, बैंक मैसेज या व्हाट्सएप नोटिफिकेशन दिखते हैं, तो यह आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है। अब आप इन्हें छिपा सकते हैं।
इसके लिए जाएं: Settings > Notifications > Lock Screen Notifications और यहां से “Hide Content” विकल्प को चुनें। इसके बाद नोटिफिकेशन आने पर सिर्फ ऐप का आइकन दिखेगा, कंटेंट नहीं।