Site icon Hindi Dynamite News

Whatsapp Update: अब बिना अकाउंट और ऐप के भी कर सकेंगे चैट, व्हाट्सएप ला रहा नया फीचर

WhatsApp जल्द ही एक क्रांतिकारी फीचर लॉन्च करने की तैयारी में है जो यूज़र्स को उन लोगों से भी बात करने की सुविधा देगा जिनके पास न WhatsApp अकाउंट है और न ही ऐप इंस्टॉल. यह "Guest Chats" फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग स्टेज में है और जल्द ही पब्लिक के लिए उपलब्ध हो सकता है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Whatsapp Update: अब बिना अकाउंट और ऐप के भी कर सकेंगे चैट, व्हाट्सएप ला रहा नया फीचर

New Delhi: दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक और बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। अब आप उन लोगों से भी बात कर सकेंगे जो WhatsApp यूज़र नहीं हैं और जिनके फोन में यह ऐप इंस्टॉल भी नहीं है।

WaBetaInfo की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया “Guest Chats” फीचर Android बीटा वर्ज़न 2.25.22.13 में टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले हफ्तों में इसे रोलआउट किया जा सकता है।

कैसे काम करेगा Guest Chats फीचर?

इस फीचर के तहत WhatsApp यूज़र एक इनवाइट लिंक जनरेट कर सकेंगे, जिसे वे किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं। लिंक प्राप्त करने वाला व्यक्ति सीधे एक सुरक्षित वेब इंटरफेस के माध्यम से चैटिंग शुरू कर सकेगा, जैसे कि WhatsApp Web पर होता है।

इस प्रक्रिया में उसे WhatsApp डाउनलोड करने या अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं होगी। यह खासतौर पर उन उपयोगकर्ताओं के लिए उपयोगी होगा जो किसी कारणवश ऐप इंस्टॉल नहीं कर सकते या जल्दी संवाद करना चाहते हैं।

प्राइवेसी और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान

WhatsApp का दावा है कि यह नया फीचर भी कंपनी की सिग्नेचर सिक्योरिटी यानी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आएगा। इसका मतलब है कि मैसेज केवल भेजने और प्राप्त करने वाले तक ही सीमित रहेंगे। कोई तीसरा व्यक्ति even WhatsApp खुद भी इन मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा।

क्या होंगी सीमाएं?

हालांकि यह फीचर काफी उपयोगी होगा, लेकिन इसमें कुछ सीमाएं भी रहेंगी:

WhatsApp की रणनीति क्या कहती है?

विशेषज्ञों का मानना है कि WhatsApp का उद्देश्य इस फीचर के माध्यम से उन लोगों को ऐप से जोड़ना है जो अभी तक यूज़र नहीं हैं। यह एक “लो-फ्रिक्शन एंट्री पॉइंट” हो सकता है जिससे नॉन-यूज़र्स भी WhatsApp की सुविधाओं का अनुभव कर सकें और संभवतः भविष्य में इसे इंस्टॉल करने के लिए प्रेरित हों।

कब तक मिलेगा यह फीचर?

फिलहाल “Guest Chats” फीचर केवल बीटा यूज़र्स के लिए इंटरनल टेस्टिंग में है। कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं दी है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह आने वाले महीनों में सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

Exit mobile version