Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: AI रेस में Meta ने खेला ऐसा पत्ता, जानकार रह गए हैरान

Meta ने वॉयस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप PlayAI का अधिग्रहण कर लिया है। यह कदम कंपनी के AI क्षेत्र में सुपरइंटेलिजेंस हासिल करने के विजन का हिस्सा है। जानिए इस डील के मायने, टीम स्ट्रक्चर और Meta की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रणनीति।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Tech News: AI रेस में Meta ने खेला ऐसा पत्ता, जानकार रह गए हैरान

New Delhi: Meta जो Facebook, WhatsApp और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स की पैरेंट कंपनी है, अब तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। इसी दिशा में कंपनी ने वॉयस टेक्नोलॉजी स्टार्टअप PlayAI का अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण के जरिए Meta का फोकस नेचुरल और रियलिस्टिक वॉयस जनरेशन तकनीकों को विकसित करने पर है, जो आने वाले समय में AI कैरेक्टर्स और वॉयस-आधारित डिवाइसेज के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं।

PlayAI की टीम Meta में होगी शामिल

Meta के इंटरनल मेमो के अनुसार, PlayAI की पूरी टीम अगले सप्ताह से Meta में शामिल हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक, यह टीम ऐसे वॉयस सिस्टम पर काम कर रही है जो इंसानी आवाज के बेहद करीब हों और जिन्हें आसानी से विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर उपयोग किया जा सके।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, PlayAI की टीम Meta के नए एग्जीक्यूटिव Johan Schalkwyk को रिपोर्ट करेगी। Johan हाल ही में एक अन्य वॉयस AI स्टार्टअप Sesame AI से Meta में शामिल हुए हैं। हालांकि, इस डील की कुल कीमत का अब तक खुलासा नहीं किया गया है।

सुपरइंटेलिजेंस हासिल करना

Meta के CEO Mark Zuckerberg ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि AI उनकी कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। PlayAI के साथ यह साझेदारी इसी मिशन का एक हिस्सा है। कंपनी का उद्देश्य है ऐसी AI विकसित करना जो केवल टास्क ऑटोमेशन तक सीमित न हो, बल्कि इंसानों से बेहतर सोचने और समझने की क्षमता रखे।

सीईओ मार्क जुकरबर्ग (सोर्स-गूगल)

इस लक्ष्य के तहत Meta ने हाल ही में Meta Superintelligence Labs नाम का एक नया डिवीजन बनाया है, जो दुनिया की पहली सुपरइंटेलिजेंट AI बनाने के मिशन पर काम कर रहा है।

पिछली चुनौतियों से सबक

Meta ने इस साल LLaMA 4 नाम का AI मॉडल लॉन्च किया था, लेकिन यह Google के Gemini और OpenAI के GPT-4 जैसे मॉडल्स के मुकाबले उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाया। इसके बाद Meta ने अपने AI रणनीति में बदलाव किया और अब वह टैलेंट और तकनीक दोनों में बड़ा निवेश कर रहा है।

टैलेंट और टेक्नोलॉजी में भारी निवेश

Meta ने हाल ही में AI स्टार्टअप Scale AI को लगभग $14.3 बिलियन में खरीदा है। इसके अलावा GPT-4 और GPT-4o पर काम करने वाले प्रमुख AI रिसर्चर्स को भी Meta ने अपनी टीम में शामिल किया है। यहां तक कि Apple के AI हेड Ruoming Pang को कंपनी ने $200 मिलियन से अधिक का ऑफर दिया है।

Exit mobile version