Site icon Hindi Dynamite News

Tech News: Airtel और Jio के नए प्रीपेड प्लान की टक्कर, जानिए किसमें है आपके लिए ज्यादा फायदा

Airtel और Jio दोनों ने ही 189 रुपये में नया सस्ता प्रीपेड प्लान पेश किया है। जानिए दोनों प्लानों में क्या अंतर है, किसमें मिलती है ज्यादा वैधता डेटा और बेनिफिट्स।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Tech News: Airtel और Jio के नए प्रीपेड प्लान की टक्कर, जानिए किसमें है आपके लिए ज्यादा फायदा

New Delhi: भारत की दो प्रमुख दूरसंचार कंपनियों एयरटेल और रिलायंस जियो ने हाल ही में 189 रुपये के अपने किफायती प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो कम खर्च में अपना मोबाइल नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, कॉलिंग सुविधा चाहते हैं और सीमित डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं।

एयरटेल का नया ₹189 प्रीपेड प्लान

हालांकि एयरटेल के इस नए प्लान को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है, लेकिन यह एयरटेल की वेबसाइट और ऐप पर लाइव हो गया है और ग्राहक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

एयरटेल (सोर्स-गूगल)

उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध सुविधा

इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही, यूजर्स को 1GB डेटा और कुल 300 SMS भी मिलते हैं। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 21 दिनों की है, जो उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो कम डेटा इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ़ कॉलिंग या नंबर एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं।

यह प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो कम इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ़ कॉलिंग, OTP वेरिफिकेशन या नंबर एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करते हैं।

जियो का ₹189 वाला प्रीपेड प्लान

दूसरी ओर रिलायंस जियो का ₹189 वाला प्रीपेड प्लान थोड़ा बेहतर वैल्यू ऑफर करता नज़र आता है। इस प्लान में यूज़र्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही पूरे 28 दिनों के लिए 2GB डेटा और कुल 300 SMS भी शामिल हैं। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है, जो एयरटेल से ज़्यादा है और हल्के इस्तेमाल के लिए एक किफायती विकल्प माना जा सकता है।

इसके अलावा जियो के इस पैक में ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का मुफ़्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जो मनोरंजन पसंद करने वालों के लिए एक बोनस है।

जियो (सोर्स-गूगल)

आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है?

अगर वैलिडिटी और डेटा की तुलना करें, तो जियो का प्लान एयरटेल से ज़्यादा वैल्यू ऑफर करता है। एयरटेल जहाँ 21 दिनों की वैलिडिटी और 1GB डेटा दे रहा है, वहीं जियो 28 दिनों की वैलिडिटी और 2GB डेटा दे रहा है – वो भी अतिरिक्त ऐप्स के साथ।

हालांकि एयरटेल का प्लान उन यूज़र्स के लिए उपयुक्त है जो कम कीमत में सिर्फ़ वैलिडिटी और बेसिक कॉलिंग सुविधा चाहते हैं।

Exit mobile version