Samsung Galaxy S26 से पहले Galaxy S25 Ultra हुआ सस्ता, यहां मिल रही छप्परफाड़ छूट

Samsung Galaxy S26 लॉन्च से पहले Galaxy S25 Ultra की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। Amazon पर 25,000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल रही है। जानें Galaxy S25 Ultra के फीचर्स, नई कीमत और iPhone 16 पर चल रहे ऑफर की पूरी जानकारी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 January 2026, 2:00 PM IST

New Delhi: सैमसंग फरवरी में अपनी नई फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीरीज 25 फरवरी को पेश की जा सकती है। लॉन्च से पहले ही सैमसंग ने अपने मौजूदा प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। Amazon पर यह फोन भारी डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर के साथ उपलब्ध है, जिससे फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का यह बेहतरीन मौका बन गया है।

Galaxy S25 Ultra के दमदार फीचर्स

Samsung Galaxy S25 Ultra को जनवरी 2025 में लॉन्च किया गया था। यह फोन 6.9 इंच की बड़ी QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। बड़ी और ब्राइट स्क्रीन वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए शानदार अनुभव देती है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल

Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है। यह कॉम्बिनेशन मल्टीटास्किंग और हैवी गेमिंग के दौरान भी स्मूद परफॉर्मेंस देता है।

कैमरा सेगमेंट में फ्लैगशिप लेवल

Galaxy S25 Ultra का कैमरा सेटअप इसकी सबसे बड़ी ताकत है। फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो डिटेल्ड और शार्प फोटोज क्लिक करता है। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP का टेलीफोटो सेंसर और 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। लो-लाइट फोटोग्राफी और जूम क्वालिटी में यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन करता है।

Tech News: Samsung Galaxy S25 Ultra बनाम iPhone 17 Pro Max, कौन है असली फ्लैगशिप किंग?

बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो एक दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के चलते कम समय में फोन चार्ज हो जाता है, जिससे बिजी यूजर्स को काफी सहूलियत मिलती है।

Amazon पर इतनी सस्ती कीमत

भारत में Galaxy S25 Ultra का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,29,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। लेकिन Amazon पर इसका Titanium Grey वेरिएंट फिलहाल 17% डिस्काउंट के साथ 1,07,420 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा करीब 22,000 रुपये की सीधी छूट और 3,222 रुपये तक का कैशबैक भी मिल रहा है। कुल मिलाकर ग्राहक इस डील में 25,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं।

iPhone 16 भी हुआ सस्ता

सैमसंग के साथ-साथ iPhone 16 पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। भारत में iPhone 16 के बेस वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन Croma पर 5,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद इसे 64,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y19s 5G vs Samsung Galaxy M17 5G: बजट स्मार्टफोन में कौन है असली स्टार?

खरीदने का सही समय?

अगर आप Galaxy S26 Ultra के लॉन्च का इंतजार नहीं करना चाहते और कम कीमत में एक पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Galaxy S25 Ultra की यह डील बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 8 January 2026, 2:00 PM IST