Site icon Hindi Dynamite News

Honda Rebel: होड़ा ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

होंडा ने नई क्रूजर बाइक रेबेल 500 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कीमत और फीचर्स जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Honda Rebel: होड़ा ने लॉन्च की नई मोटरसाइकिल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी, होंडा ने नई क्रूजर बाइक Rebel 500 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इस दमदार और स्टाइलिश बाइक की कीमत 5.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक की बुकिंग भी शुरू हो गई है और डिलीवरी की प्रक्रिया जून 2025 से शुरू होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, होंडा की इस नई पेशकश ने मिड-साइज क्रूजर सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और भी रोमांचक बना दिया है। Rebel 500 उन बाइकर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है जो स्टाइल, पावर और कंफर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहते हैं।

इन लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई बाइक

होंडा रिबेल 500 को भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर होंडा की गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु स्थित बिगविंग डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा। इस मोटरसाइकिल को उन राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो एक प्रीमियम क्रूजर बाइक की तलाश में हैं जिसमें क्लासिक स्टाइलिंग के साथ आधुनिक फीचर्स भी हों।

डिजाइन में क्या है खास

रिबेल 500 में हाई-माउंटेड फ्यूल टैंक, लो सीटिंग पोजिशन और स्लिम टेल सेक्शन है, जो इसे एक अलग क्रूजर लुक देता है। बाइक को पूरी तरह से ब्लैक-आउट थीम में डिजाइन किया गया है और यह केवल मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

इंजन की खसियत

रिबेल 500 में 471cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 8,500rpm पर 46bhp की पावर और 6,000rpm पर 43.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो इस बाइक को हाईवे और शहर दोनों के लिए उपयुक्त बनाता है।

फीचर्स

रिबेल 500 में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और शोवा ट्विन रियर शॉक्स हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में आगे की तरफ 296mm डिस्क और पीछे की तरफ 240mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS है। इसके अलावा इसमें 130/90-16 फ्रंट और 150/80-16 रियर एलॉय व्हील दिए गए हैं जो सड़क पर बेहतर पकड़ और स्थिरता प्रदान करते हैं।

Exit mobile version