New Delhi: भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने हाल ही में एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कर्मचारियों को सलाह दी है कि वे ऑफिस के लैपटॉप या कंप्यूटर पर WhatsApp Web का इस्तेमाल न करें। मंत्रालय ने कहा है कि यह सुविधा भले ही काम के दौरान व्यक्तिगत चैट और फाइल्स तक पहुंचने के लिए सुविधाजनक लगती हो, लेकिन इसके गंभीर साइबर सुरक्षा खतरे हो सकते हैं।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि WhatsApp Web के माध्यम से ऑफिस के नेटवर्क और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर आपकी निजी बातचीत और फाइलों तक पहुंच बना सकते हैं। इसके कई तरीके हो सकते हैं, जिनमें स्क्रीन मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर, मैलवेयर, या ब्राउज़र हाईजैकिंग शामिल हैं। इस वजह से आपका निजी डेटा, जिसे आप सुरक्षित मानते हैं, आपके नियोक्ता या आईटी टीम के हाथ लग सकता है।
साइबर सुरक्षा पर बढ़ते खतरे
यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब कार्यस्थलों पर साइबर सुरक्षा को लेकर जोखिम लगातार बढ़ रहा है। सरकार की Information Security Awareness (ISEA) टीम ने बताया है कि कई कॉर्पोरेट कंपनियां WhatsApp Web को सुरक्षा की दृष्टि से जोखिम भरा मान रही हैं। उनका कहना है कि WhatsApp Web मैलवेयर या फ़िशिंग अटैक के लिए एक गेटवे साबित हो सकता है, जिससे पूरे ऑफिस नेटवर्क को खतरा हो सकता है।
ऑफिस वाई-फाई नेटवर्क से भी हो सकता है खतरा
सरकारी परामर्श में यह भी बताया गया है कि केवल ऑफिस के डिवाइस ही नहीं, बल्कि ऑफिस के वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करने से भी कंपनियां कर्मचारियों के फोन के डेटा तक आंशिक पहुंच पा सकती हैं। यदि ऑफिस लैपटॉप हैक हो जाए या असुरक्षित नेटवर्क से जुड़ा हो तो आपका निजी डेटा डाटा ब्रीच का शिकार हो सकता है।
WhatsApp Web का ऑफिस लैपटॉप पर जरूरी उपयोग
- यदि किसी कारणवश आपको ऑफिस लैपटॉप पर WhatsApp Web का इस्तेमाल करना ही पड़े, तो मंत्रालय ने कुछ सुरक्षा सुझाव भी दिए हैं ताकि संभावित जोखिम को कम किया जा सके।
- डेस्क छोड़ते समय हमेशा WhatsApp Web से लॉगआउट करें।
- अज्ञात स्रोत से आए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें।
- कंपनी की आईटी और डेटा सुरक्षा पॉलिसी को पूरी तरह समझें और उसी के अनुसार काम करें।
विशेषज्ञों का सुझाव
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ भी इस चेतावनी को लेकर सतर्क हैं। उनका मानना है कि ऑफिस नेटवर्क पर व्यक्तिगत चैटिंग ऐप्स का इस्तेमाल न करना ही बेहतर है क्योंकि इससे ऑफिस डेटा और निजी डेटा दोनों की सुरक्षा बनी रहती है। साथ ही, वे सलाह देते हैं कि कर्मचारी केवल ऑफिस के अनुमत डिजिटल टूल्स का उपयोग करें।