Vi का ग्राहकों को बड़ा तोहफा: महज 1 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और अन्य फायदे, जानिए कैसे उठाए लाभ

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है। कंपनी सिर्फ 1 रुपये में 4,999 रुपये वाला एनुअल प्लान दे रही है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड 5G, SMS और OTT सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। ऑफर 31 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगा।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 August 2025, 1:07 PM IST

New Delhi: वोडाफोन आइडिया (Vi) ने टेलीकॉम बाजार में धूम मचाते हुए एक ऐसा ऑफर लॉन्च किया है, जो ग्राहकों के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है। कंपनी सिर्फ 1 रुपये में 4,999 रुपये वाला वार्षिक रिचार्ज प्लान दे रही है। यह ऑफर Vi Games पर चल रहे गैलेक्सी शूटर्स फ्रीडम फेस्ट एडिशन के तहत उपलब्ध कराया गया है। Vi Games असल में कंपनी का क्लाउड-आधारित ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स को विभिन्न इनाम मिलते हैं। इन्हीं में सबसे खास इनाम है यह 4,999 रुपये वाला एनुअल पैक।

कब तक मिलेगा ऑफर?

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह फ्रीडम फेस्ट 31 अगस्त 2025 तक चलेगा। यानी इस तारीख तक यूजर्स मात्र 1 रुपये देकर 4,999 रुपये वाले वार्षिक पैक का फायदा उठा सकते हैं।

Vi यूजर्स के लिए खुशखबरी

प्लान के फायदे

इस पैक में ग्राहकों को कई शानदार सुविधाएं दी जा रही हैं:

  • अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर
  • हर दिन 2GB मोबाइल डेटा
  • डेली 100 SMS फ्री
  • अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा
  • ViMTV और Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन
  • रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल की सुविधा

वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा

  • पैक की वैधता 365 दिन (पूरे एक साल)
  • अतिरिक्त इनाम भी शामिल
  • इस फेस्ट के दौरान ग्राहकों को सिर्फ वार्षिक पैक ही नहीं, बल्कि कई अन्य इनाम भी मिल सकते हैं। इनमें शामिल हैं:
  • 10GB डेटा + 16 OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन
  • 28 दिनों के लिए 50GB डेटा पैक
  • Amazon गिफ्ट वाउचर

Airtel का मुकाबला

गौरतलब है कि हाल ही में Airtel ने भी अपने ग्राहकों के लिए 3,599 रुपये का वार्षिक प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और 365 दिन की वैधता मिलती है। इसके साथ ही Airtel Xstream Play और HelloTunes जैसी सेवाएं भी मुफ्त दी जाती हैं।

हालांकि, Vi का यह ऑफर बाजार में काफी चर्चा बटोर रहा है क्योंकि कंपनी महज 1 रुपये में 4,999 रुपये वाला पैक दे रही है, जो इसे Airtel और Jio जैसे प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 August 2025, 1:07 PM IST