फतेहपुर: नाबालिग किशोरी के साथ युवकों ने की छेड़खानी

यूपी के फतेहपुर में नाबालिग किशोरी के साथ युवकों द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 September 2024, 3:21 PM IST

फतेहपुर: जिले में एक किशोरी के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इस मामले में इंसाफ की गुहार के लिये पीड़िता की मां ने एसपी (SP) से गुहार लगाई है। अब देखना होगा कि पीड़िता को कब तक इंसाफ मिलता है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहनी वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office) पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग लड़की एक सितंबर की शाम को पास के मदरसे से पढ़ाई करने के बाद घर आ रही थी। रास्ते में कुछ युवकों ने उसे रोककर छेड़खानी की। बेटी ने घर आकर जानकारी दी तो मैं पति को साथ युवक के घर पहुंची। इस दौरान उक्त दबंगों ने लाठी डंडे से हमला कर हम दोनों को घायल कर दिया।

एसपी से न्याय की गुहार
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि जब इस बात की शिकायत कोतवाली में की गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। 

 

Published : 
  • 3 September 2024, 3:21 PM IST