रायबरेली: तेज रफ्तार ट्रक के पहियों में फंसा युवक, जानिये क्या हुआ आगे

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर हाईवे स्थित राही ग्राम में मंगलवार की देर रात को एक युवक तेज रफ्तार ट्रक के पहियों में फंस गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2024, 3:55 PM IST

रायबरेली: रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुल्तानपुर हाईवे स्थित राही ग्राम में मंगलवार की देर रात को एक ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसे देख सबकी रूह कांप उठी। वहीं हादसे की चपेट में आये युवक का शव के टुकड़ों में सड़क पर बिखर गया, जिसे डिघिया चौकी इंचार्ज ने अपने साथियों के साथ इकट्टा करके मानवता की मिसाल पेश की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मिल एरिया थाना क्षेत्र के ही जशनगंज मजरे बन्दी गांव का रहने वाला युवक अशोक कुमार मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। उसकी हाल ही में अभी शादी हुई थी। रायबरेली से ड्यूटी करके वह वापस घर जा रहा था तभी नो एंट्री के कारण काफी समय से खड़े ट्रक फर्राटा भरने लगे। 

यमराज बनकर आया ट्रक
ट्रकों की गड़गड़ाहट के बीच बाइक सवार किनारे से घर जा रहा था। तभी तेज गति से आ रहे एक डंफर ने बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद युवक का शरीर दोनों पहियों के बीच में फंस गया और काफी दूर तक इस ट्रक में फंसा रहा। जिससे उसके शरीर के सैकड़ों टुकड़े रोड पर इस कदर फैल गए जैसे किसी ने हाथों से एक-एक टुकड़ों को अलग किया हो। 

वहीं घटना में युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक की डिग्गी में रखा टिफिन का खाना भी रोड पर फैल गया। 

शरीर के टुकड़े-टुकड़े
घटना की जानकारी मिलते ही रात में ही ग्रामीणों का मजमा लग गया और जिसने भी घटना का मंजर देखा वह दंग रह गया। लेकिन इस पूरी घटना में पहुंची मिल एरिया थाने की पुलिस टीम में डिघिया चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार पुंज, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व ग्राम प्रधान अमन जयसवाल ने उस युवक के शरीर के टुकड़ों को समेट कर इकट्टा किया। 

हादसे के बाद फरार होने की कोशिश
पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिये भेज दिया और मौके से भाग रहे ट्रक को भी ग्रामीणों ने दौड़ा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। ट्रक चालक को ट्रक समेत हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाही में जुट गई है।

कार्रवाई जारी 
घटनास्थल पर पहुंचे मिल एरिया थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 25 September 2024, 3:55 PM IST

No related posts found.