खबर का असरः डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर चलने के बाद युवाओं ने की लोगों की मदद
डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर चलने के बाद युवा समाजसेवियों ने कोल्हुई कस्बे में लॉकडॉउन में फसें लोगों को राशन और सब्जी का इंतजाम किया। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
महराजगंज: कोल्हुई में शाहजहांपुर जिले के रहने वाले लोग लॉकडाउन के कारण कोल्हुई में फसे हुए हैं। सोमवार सुबह डाइनामाइट न्यूज़ पर खबर प्रकाशित होने के बाद युवा लोगों ने अपने गांव से राशन इकठ्ठा करके इन लोगों तक पहुंचाया है।
मदद को आगे आए युवा लड़के है, जब इन सबको खबर मिली कि लॉकडाउन के कारण कुछ बाहरी लोग भूखे हैं तब इन लोगों ने अपने गांव करमहवा बसंतपुर से राशन का सामान इकठ्ठा किया और डाइनामाइट न्यूज़ की टीम को फोन कर के बुलाया जिससे कि राशन और सब्जी इन लोगों तक पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें |
LockDown in Maharajganj: देखें फालतू में बाइक पर घूम रहे लोगों को कैसे निपटा रही पुलिस, उठा रही सख्त कदम
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से कई लोग भूखे और प्यासे अपने घरों से दूर फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Maharajganj: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने लोगों से की खास अपील..
जहां उन्हें ना कुछ खाने को मिल रहा है और ना ही कहीं रहने की। जिसकी वजह से इन लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।