LockDown in Maharajganj: लेहड़ा मंदिर के कपाट किए गए बंद, श्रद्धालुओं से की गई खास अपील

डीएन ब्यूरो

शासन के निर्देश को देखते हुए और श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए 31 मार्च तक लेहड़ा देवी मंदिर का कपाट बंद रहेगा। डाइनामाइ न्यूज़ विशेष..

लेहड़ा मंदिर बंद
लेहड़ा मंदिर बंद


महराजगंजः कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। वहीं आज से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। जिस दौरान मंदिर भी बंद हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए 31 मार्च तक लेहड़ा देवी मंदिर का कपाट बंद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

मंदिर में पसरा सन्नाटा

 नवरात्र में श्रद्धालु मां की पूजा अर्चना घर से ही बैठ कर करें। मंदिर के महंत ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बाहर न निकले।  न तो किसी भी बाहरी व्यक्ति से संपर्क में आए, ताकि इस महामारी की बढ़ती श्रृंखला को तोड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें: विधायक ने कोरोना की जंग में दिये एक करोड़ तो सांसद ने महज 25 लाख, बना चर्चा का विषय

मंदिर के व्यवस्थापक ने कहा कि मंदिर के महंत द्वारा सुबह शाम मां का पूजन अर्चन कि जाएगी, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक मंदिर को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।










संबंधित समाचार