Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के हाई प्रोफाइल होटल में 22 वर्षीय युवती से रेप, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

देश की राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में एक मॉडल युवती के साथ बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस इस हाई प्रोफाइळ मामले की जांच में जुट गई है। पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के हाई प्रोफाइल होटल में 22 वर्षीय युवती से रेप, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में एक मॉडल युवती के साथ मुंबई से आये उसके दोस्त द्वारा बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मॉडल की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पीड़िता के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। इस मामले के आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता का कहना है कि उसका जानकार दोस्च मुम्बई से दिल्ली आया था। दिल्ली आने के बाद आरोपी ने पीड़ित मॉडल को मिलने के लिए खान मार्केट बुलाया। मॉडल की शिकायत के मुताबिक आरोपी उसे वहां से एक फाइव स्टार होटल में ले गया और वहां पर उसने उसके साथ गलत हरकत की। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को यह कहते हुए धमकाया भी था कि अगर मुंह खोला तो इसका अंजाम बुरा होगा। 

पीड़िता मॉडल ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने इससे पहले 30 जनवरी को उसे मैसेज किया था और कहा था कि वो एक शादी में शामिल होने के लिये दिल्ली आएगा, तब वो उससे मिलेगा। फिर 20 फरवरी की सुबह 5 बजे आरोपी ने मैसेज किया और मिलने के लिए उसे अपने दोस्त के घर बुलाया, लेकिन पीड़िता जाने मना कर दिया। फिर दोनों खान मार्केट में मिले। वहां दोनों ने साथ नाश्ता किया। इसके बाद आरोपी लड़की को एक फाइव स्टार होटल में ले गया था।
इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि लड़की की शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब इस मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान के अनुसार, आरोपी साउथ मुम्बई का रहने वाला है औऱ एक बड़े परिवार से ताल्लुक रखता है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। इन दोनों की पहले से जान पहचान थी। घटना के तत्काल बाद ही लड़की सीधे पुलिस के पास पहुंची थी और उसने आपबीती बताई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

 

Exit mobile version