Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी: विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने निकाली स्केटिंग रैली, लोगों को किया जागरूक

पूरी दुनिया में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाई जा रही है। वाराणसी में विश्व पर्यावरण दिवस पर बच्चों ने स्केटिंग रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

वाराणसी: 5 जून को दुनियाभर में पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मकसद है दुनिया वालों को पर्यावरण के लिए सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

इसी कड़ी में यूपी के वाराणसी में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बच्चों ने स्केटिंग करके लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। छोटे छोटे बच्चे लहुराबीर आज़ाद पार्क से स्केटिंग करके जागरूकता रैली निकाली।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित की संगोष्ठी, किया गया पौधारोपड़

वहीं इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि जिस तरह से पर्यवारण प्रदूषित हो रही है, लोगों को सांस लेने में दिक्कते हो रही है। जितने बच्चे स्केटिंग पहने है यदि सब एक पेड़ टाऊन हाल में लगाएंगे तो स्वच्छ काशी सुंदर काशी बनेगी। इससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। 

Exit mobile version