Site icon Hindi Dynamite News

वर्ल्डबैंक टीम ने किया उर्सला अस्पताल निरीक्षण, प्रशासन में मचा हड़कप

वर्ल्डबैंक की टीम ने उर्सला अस्पताल के इमरजेंसी के निरीक्षण के साथ-साथ अस्पताल के कई विभागों का भी निरीक्षण किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वर्ल्डबैंक टीम ने किया उर्सला अस्पताल निरीक्षण, प्रशासन में मचा हड़कप

कानपुर: गुरूवार को वर्ल्डबैंक की टीम ने उर्सला अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी का निरीक्षण किया। वर्ल्डबैंक टीम के आने की सूचना पर अस्पताल के प्रशासन में हड़कप मच गई। इस दौरान टीम ने अस्पताल के लैब और आईसीयू से लेकर ओटी विभाग का निरीक्षण किया।

यह भी पढें: वार्ड बॉय बना डॉक्टर, लगाया मौत का इंजेक्शन

तैयारियों से संतुष्ट दिखाई दिए डॉक्टर्स

गुरुवार को जैसे ही उर्सला अस्पताल में वर्ल्डबैंक टीम के आने की सूचना मिली वैसे ही अस्पताल के कर्मचारियों के बीच हड़कप मच गई।

यह भी पढ़ें: कानपुर में बारिश से 500 कच्ची बस्तियां तबाह

इस दौरान वर्ल्डबैंक की टीम ने उर्सला के इमरजेंसी के निरीक्षण के साथ-साथ अस्पताल के कई जगह पहुंचकर विभागों का निरीक्षण किया। वर्ल्डबैंक टीम के डॉक्टर सुरेश ने बताया कि उत्तर प्रदेश हेल्थ सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत अस्पताल के क्वालिटी एसयोरेंस व्यवस्थाओं की तैयारी के बारे में उर्सला अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचकर प्रीव्यू किया। प्रोजेक्ट के तहत प्रोसीजर है, कमेटी, लाईसेंसनिंग और जो भी फॉर्मलटीज़ है इन सबकी तैयारियां को देखा। उम्मीद है कि इस साल तक सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी। वही वर्ल्डबैंक की टीम के सदस्य अस्पताल के निरीक्षण और तैयारियों को लेकर संतुष्ट दिखाई दिए।

Exit mobile version