Rajasthan: राजस्थान में कागज रहित होंगे पुलिस कार्यालयों में कामकाज

राजस्थान में पुलिस विभाग का काम ‘पेपरलेस’ (कागज रहित) होगा और इसके लिए ‘ई-फाइल मॉड्यूल’ को चरणबद्ध तरीके से अपनाया जाएगा। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी किए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2023, 11:54 AM IST

जयपुर: राजस्थान में पुलिस विभाग का काम ‘पेपरलेस’ (कागज रहित) होगा और इसके लिए ‘ई-फाइल मॉड्यूल’ को चरणबद्ध तरीके से अपनाया जाएगा। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने इस बारे में दिशा निर्देश जारी किए।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर पुलिस विभाग के कामकाज को ‘पेपरलेस’ करने के लिए चरणबद्ध तरीके से ‘ई-फाइल मॉड्यूल’ अपनाने के निर्देश दिये। मिश्रा ने इस आदेश पर ई-हस्ताक्षर कर इसकी शुरुआत की।

उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय की शाखाओं तथा उनके अधीनस्थ कार्यालयों, समस्त पुलिस रेंज एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालयों व उनके अधीनस्थ कार्यालयों में चरणबद्ध तरीके से ‘ई-फाइल मॉड्यूल’ लागू किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि 30 जनवरी 2023 से फाइल संधारण का काम 'राजकाज' एप्लीकेशन के ‘ई-फाइल मॉड्यूल’ से कार्य योजना के अनुसार किया जाएगा।

Published : 
  • 14 January 2023, 11:54 AM IST