Site icon Hindi Dynamite News

CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग जैसा एक और प्रदर्शन हुआ शुरू, मेट्रो स्टेशन बंद

CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग जैसा ही प्रदर्शन अब जाफराबाद के मेट्रो स्टेशन पर शुरू हो गया है। जिसकी वजह से यहां आने-जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग जैसा एक और प्रदर्शन हुआ शुरू, मेट्रो स्टेशन बंद

नई दिल्लीः जहां एक तरफ अब दिल्ली मके शाहिन बाग में CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू भी नहीं हुआ था कि एक और प्रदर्शन शुरू हो गया है। 

विरोध प्रदर्शन करती हुए महिलाएं

शनिवार की देर रात से ही बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की महिलाएं आधी रात को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे से गुजरने वाली सड़क पर बैठ गईं और CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शन को देखते हुए  इस सड़क के बंद होने की वजह से यहां से मौजपुर और यमुना विहार जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने रोड नंबर 66 जाम कर रखा है, ये सड़क सीलमपुर को मौजपुर और यमुना विहार से जोड़ती है। विरोध में शामिल महिलाओं ने बताया कि शाहीन बाग की तरह वे भी CAA और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी। महिलाओं के प्रदर्शन के देखते हुए यहां पर भारी मात्रा में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शाहीन बाग के साथ हौज खास, जाफराबाद, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, निजामुद्दीन, इन्द्रलोक समेत दस से अधिक स्थानों पर प्रदर्शन चल रहा है।

Exit mobile version