Site icon Hindi Dynamite News

उड़ीसा में महिला मतदान अधिकारी की हत्‍या, माओवादियों ने वाहन भी फूंका

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले उड़ीसा में नक्‍सलियों ने एक महिला मतदान अधिकारी की हत्‍या कर दी। साथ ही मतदाता स्‍थल की ओर जा रहे वाहन में आग लगा दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उड़ीसा में महिला मतदान अधिकारी की हत्‍या, माओवादियों ने वाहन भी फूंका

भुवनेश्‍वर: उड़ीसा के कंधमाल जिले में मतदान से पहले माओवादियों ने एक महिला निर्वाचन अधिकारी की गोलीमार कर हत्‍या कर दी। वहीं इसी जिले में दूसरी घटना में बूथ जा रहे चुनावी वाहन में आग लगा दी। यहां से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि वाहन में मौजूद चार अन्‍य निर्वाचन कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

डीजी पुलिस बीके शर्मा की ओर से जानकारी दी गई है कि मतदान से पहले सेक्टर अधिकारी संयुक्ता दिगल की माओवादियों ने गोली मार कर हत्‍या कर दी। घटना के दौरान वह बलांदपदा गांव के पास जंगल से गुजरते समय सड़क पर पड़ी एक संदिग्ध वस्तु को देखकर वाहन से नीचे उतरी थीं।

छत्तीसगढ़: वोटिंग से पहले हथियार समेत 4 नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफ्तार

वहीं दूसरी घटना कंधमाल जिले के ही फुलबनी विधानसभा में हुई है। फिरिंगिया पुलिस थाना इलाके के एक गांव के पास मतदाता स्‍थल पर जा रहे वाहन से चुनाव अधिकारियों को नीचे उतारकर से माओवादियों ने आग लगा दी।

दंतेवाड़ाः नक्सलियों ने CISF की बस को उड़ाया, एक जवान शहीद.. 3 ग्रामीणों की मौत

यहां मतदान शुरू हो गया है। हालांकि ग्रामीणों और किसानों में दहशत का माहौल है लेकिन इस सबके बावजूद मतदान जारी है।

Exit mobile version