चारिलम: टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने मंगलवार को घोषणा की कि वह 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगे और कभी भी ‘बुबागरा’ (राजा) के रूप में वोट नहीं मांगेंगे।
प्रचार के आखिरी दिन यहां एक रैली को संबोधित करते हुए त्रिपुरा के पूर्व शाही परिवार के वंशज ने कहा, ‘‘आज राजनीतिक मंच पर मेरा आखिरी भाषण है और मैं विधानसभा चुनाव के बाद कभी बुबागरा बनकर वोट नहीं मांगूंगा। इससे मुझे पीड़ा हुई, लेकिन मैंने आपके लिए एक कठिन लड़ाई लड़ी है।’’
त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60-सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा और मतगणना दो मार्च को होगी।