दिल्ली-फ्रैंकफर्ट उड़ान में घायल हुई लड़की के इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे: विस्तार

विमानन कंपनी ‘विस्तार’ ने बुधवार को कहा कि पिछले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी से फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान में एक लड़की गर्म पेय पदार्थ गिरने से घायल हो गई थी और उसके इलाज पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति कंपनी करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 August 2023, 6:05 PM IST

नयी दिल्ली: विमानन कंपनी ‘विस्तार’ ने बुधवार को कहा कि पिछले हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी से फ्रैंकफर्ट जा रहे विमान में एक लड़की गर्म पेय पदार्थ गिरने से घायल हो गई थी और उसके इलाज पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति कंपनी करेगी।

कंपनी ने बताया कि यह घटना 11 अगस्त को उसकी उड़ान संख्या यूके25 में हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारे केबिन क्रू ने 10वर्षीय बच्ची के माता-पिता के अनुरोध पर उसे गर्म चॉकलेट परोसी थी। बच्ची काफी चंचल थी इसलिए गर्म पानी उस पर गिर गया। हमारे चालक दल ने तुरंत आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा दी और विमान में सवार एक पैरामेडिक से सहायता मांगी, जिसने फ्रैंकफर्ट में उड़ान के उतरने तक स्वेच्छा से सहायता की।

एयरलाइन के अनुसार, उसने विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद एंबुलेंस की व्यवस्था कर इलाज सुनिश्चित किया और बच्ची को उसकी मां के साथ अस्पताल भेजा।

एक विस्तृत बयान में, कंपनी ने यह भी कहा कि वह भविष्य में ऐसी स्थितियों से बचने के लिए सुधार कर रही है।

Published : 
  • 17 August 2023, 6:05 PM IST