महराजगंज: जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र बृजमनगंज मे सुनील हत्याकांड व राजकुमार पासवान हत्याकांड के खुलासे में हो रहे देरी पर मृतक के परिजनों ने जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र शर्मा को साथ लेकर ASP महराजगंज से मिलकर हत्या का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की।
जितेंद्र शर्मा ने कहा कि इस माह के अंत तक यदि दोनों मामले का खुलासा करके अभियुक्तों को जेल नहीं भेजा गया तो फरवरी के प्रथम सप्ताह में बडा आंदोलन होगा,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसासन की होगी,आपको बताते चलें कि दो माह से अधिक हो गया कस्बा निवासी युवक सुनील गुप्ता जिसका पोखरे मे तैरते हुए लाश मिली थी,दूसरे जगदेवपुर खेत मे मिला राजकुमार पासवान की लाश,जबकि मृतक का परिवार अधकारियों का चक्कर लगाते थक जा रहे है,लेकिन नीचे से उपर तक सभी लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।
पुलिस के इस प्रकार के रवैये जनता का विश्वास प्रशासन उठ सकता गया है, इस हत्याकांड के बारे मे बृजमनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने बताया है कि मामले कि जांच चल रही है,कानून पर भरोसा करें।

