सिंदुरिया (महराजगंज): निचलौल थाना क्षेत्र की बंजरिया निवासिनी ज्योति पुत्री रामसेवक की शादी सिंदुरिया के ग्राम नारायण पिपरा निवासी मुन्ना के साथ हुई है। ज्योति का रविवार की सुबह से ही किसी बात को लेकर सास से झगड़ा चल रहा था।
ज्योति अपनी बहन के साथ बाजार जाने की जिद कर रही थी।
बाजार जाने पर बहन को आटो में बैठाकर ज्योति खुद सिंदुरिया चौराहे के पास नहर पर जाकर छलांग लगा दी।
जब इसकी जानकारी इसके पति मुन्ना को हुई तो वह मौके पर पहुंचा और जानकारी मिलने के बाद रोते हुए नहर में कूद गया।
आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर मुन्ना को बचा लिया। नहर में ज्योति की तलाश की जा रही है।
आसपास के लोगों के अनुसार ज्योति गर्भवती है।