Site icon Hindi Dynamite News

JNU Violence: आखिर क्यों देर रात जेएनयू के स्टूडेंट्स पर हुआ हमला? जानिए पूरा मामला

रविवार देर रात जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से हंगामा हुआ है। इसमें 20 लोग घायल हुए हैं। यहां कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू में घुस कर स्टूडेंट्स सहित प्रोफेसर पर हिंसक हमला शुरू कर दिया था। इस हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। जानिए आखिर क्या है पूरा मामला। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
JNU Violence: आखिर क्यों देर रात जेएनयू के स्टूडेंट्स पर हुआ हमला? जानिए पूरा मामला

नई दिल्लीः दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार की रात हुई हिंसा को लेकर पुलिस और प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं। हिंसा में दो दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं। कई छात्रों को देर रात एम्स में भर्ती कराया गया है। इस हमले की वजह दो स्टूडेंट्स के ग्रुप के बीच लड़ाई को बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR  

हिंसा का विरोध करते लोग

बताया जा रहा है कि कैंपस में शाम करीब 4 बजे छात्रसंघ ने साबरमती हॉस्टल के पास एक सभा का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर अपनी बातें रखी और इसके बारे में अन्य छात्रों को अवगत कराया। इसके बाद करीब 5 बजे सभा के दौरान ABVP और लेफ्ट संगठन के छात्रों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस मारपीट से कैंपस में दशहत के माहौल की शुरुआत हुई और तनाव का माहौल बन गया।

यह भी पढ़ेंः जेएनयू हिंसा की घटना से सहमे छात्र-छात्राएं, कैम्पस छोड़ने को हुए मजबूर

रविवार शाम 6 बजे के करीब जेएनयू छात्रसंघ ने झड़प के खिलाफ कैंपस के भीतर ही एक मार्च निकाला। इस मार्च के दौरान छात्रों के एक गुट ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया। इसके बाद से कैंपस में हिंसक बवाल होना शुरू हो गया। 

Exit mobile version