गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त लेकिन बच गया बुजुर्ग, जानिये महराजगंज में कैसे हुआ ये चमत्कार

महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना टल गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 March 2024, 7:10 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के टिकौली चौराहे पर बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एक साइकिल सवार बुजुर्ग को बचाने के चक्कर में लोडर गाड़ी अचानक रुक गयी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एक व्यक्ति टिकौली चौराहे पर अचानक इधर-उधर देखें बिना जैसे ही मुड़ा, वैसे ही बृजमनगंज की तरफ से एक तेज रफ्तार लोडर गाड़ी पिकअप  (UP 51 BT 2902) अचानक सामने आ गई। साइकिल सवार अचानक सड़क के बीचों-बीच खड़ा हो गया।

इससे पहले की जोरदार टक्कर हो, गाड़ी सवार ने वृद्ध को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाया जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी घसीटते हुए सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

टक्कर तेज होने के कारण गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साइकिल सवार बाल–बाल बच गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना को देख कर सड़क किनारे लोगों की काफी भीड़ जुट गई।

Published : 
  • 6 March 2024, 7:10 PM IST