Site icon Hindi Dynamite News

जब ग्राहक बन कर ब्यूटी पार्लर में घुसी पुलिस, अंदर का माहौल देख उड़ गए होश

ब्यूटी पार्लर में जब पुलिस ग्राहक बनी घुसी तो अंदर का माहौल हैरान कर देने वाला था। वहां आसपास रहने वाले लोगों के भी होश उड़ गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जब ग्राहक बन कर ब्यूटी पार्लर में घुसी पुलिस, अंदर का माहौल देख उड़ गए होश

दुर्गापुरः शनिवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के एक पार्लर में पुलिस बेहद ही दिलचस्प तरीके से छापा मारा है। जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

ब्यूटी पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी का ऐसा धंधा चल रहा था कि जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। अभियान के तहत बंगाल अंबुजा के एक ब्यूटी पार्लर में पुलिस ने 11 महिलाओं एवं एक पुरुष को सेक्स रैकेट के आरोप में रंगे हाथ पकड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने कई जरूरी दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस को कई समय से यहां पर जिस्मफरोशी के धंधे की खबर मिल रही थी। फिर शनिवार कोअचानक उन्होनें उस पार्लर में छापा मारा। पुलिस ने अपने कुछ कर्मियों को ग्राहक बना कर भेजा था, जब उन्हें वहां जाकर संदेह हुआ तो उन्होनें अपने बाकी के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। 

Exit mobile version