Site icon Hindi Dynamite News

Cargo Train Derailed: रायबरेली NTPC में पटरी से उतरी मालगाड़ी, जानिये पूरा अपडेट

रायबरेली के ऊंचाहार में एनटीपीसी परिस में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cargo Train Derailed: रायबरेली NTPC में पटरी से उतरी मालगाड़ी, जानिये पूरा अपडेट

रायबरेली: रायबरेली के ऊंचाहार में मौजूद नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन प्लांट (एनटीपीसी) परिसर में मालगाड़ी के पहिये आज सुबह पटरी से उतर गए। सूचना मिलते ही रेल महकमे  के अधिकारी भागकर मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों की माने तो घटना से रेलवे को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोमवार की सुबह झारखंड के धनबाद से कोयला लेकर 58 बोगी की मालगाड़ी एनटीपीसी परिसर पहुंची। बताया जा रहा है कर्मचारियों द्वारा गाड़ी से कोयला उतरा गया। इसके बाद परिसर से वापस भेजने के लिए गाड़ी को आज बुधवार सुबह बैक किया जाने लगा। इसी दौरान गाड़ी की एक बोगी की पहिया रेल लाइन से उतर गए और पटरी क्षतिग्रस्त हो गई।

मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर वहां अफरा तफरी मच गई। पहिया उतरने से पटरी क्षतिग्रस्त हो गई और परिसर में कोयला लेकर आने वाली अन्य गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया।

यह जानकारी जैसे ही रेल महकमे को मिली आनन-फानन में अधिकारी भाग कर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। 

एनटीपीसी के अधिकारी आज्ञा शरण ने बताया कि मालगाड़ी बैक करते समय बोगी का पहिया पटरी से उतर गया था, जिसे बाद में ठीक कर लिया गया।

हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

Exit mobile version