WFI News: ओलंपिक एसोसिएशन ने भारतीय कुश्ती संघ से बैन हटाया

अब कुश्ती महासंघ अपने कामकाज खुद देखेगा। इस बारे में एक आदेश जारी कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 March 2024, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव की ठीक बाद केंद्र सरकार ने नई समिति पर बैन लगा दिया था और कुश्ती के संचालन के लिए इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने एक तदर्थ समिति बनाई थी।  अब कुश्ती महासंघ अपने कामकाज खुद देखेगा।  इस बारे में एक आदेश जारी कर दिया गया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आदेश में कहा गया कि एडहॉक कमेटी को भंग करने का निर्णय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) द्वारा भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) पर लगे प्रतिबंध को हटाने और आईओए द्वारा नियुक्त एडहॉक कमेटी द्वारा चयन परीक्षणों के सफल समापन के बाद लिया गया है। 

WFI दुर्व्यवहार और उत्पीड़न की चिंताओं को तुरंत दूर करे और यूडब्ल्यूडब्ल्यू द्वारा निर्धारित सभी नियमों, विनियमों और दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जल्द से जल्द एक सुरक्षा समिति या अधिकारी नियुक्त करे।  इसके अलावा, डब्ल्यूएफआई को स्थापित प्रक्रियाओं और दिशानिर्देशों के अनुसार समयबद्ध तरीके से एथलीट आयोग के चुनाव कराने का भी निर्देश दिया गया है। 

ओलंपिक के लिए भी चयन प्रतियोगिता का आयोजन तदर्थ समिति के द्वारा ही संचालित किया गया था। 

Published : 
  • 18 March 2024, 7:10 PM IST