Site icon Hindi Dynamite News

पश्चिम बंगाल: एनएचआरसी ने सरकार से पुलिस बर्बरता के शिकार तीन पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल सरकार से 2020 में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान पुलिस की बर्बरता के शिकार तीन पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पश्चिम बंगाल: एनएचआरसी ने सरकार से पुलिस बर्बरता के शिकार तीन पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल सरकार से 2020 में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान पुलिस की बर्बरता के शिकार तीन पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा है।

आयोग ने मामले की सुनवाई समाप्त करते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से अनामिका आइच को एक लाख रुपये मुआवजा देने को कहा। रैली के दौरान पुलिसकर्मियों ने अनामिका के बाल खींचकर उनकी बेरहमी से पिटाई की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोग ने दो अन्य पीड़ितों रोहित वर्मा और परोमिता बनर्जी को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी सिफारिश की है। आयोग ने कहा कि भाजयुमो के रैली के दौरान पुलिस ने दोनों पीड़ितों को क्रूर शारीरिक यातना दी थी। आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पुलिस अत्याचार के शिकार तीनों पीड़ितों को छह महीने के भीतर मुआवजा राशि का भुगतान करने और एक अनुपालन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।

Exit mobile version