West Bengal: अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले पूर्वी मेदिनीपुर में बम धमाका, TMC नेता समेत 3 लोगों की मौत, 2 घायल

पश्चिम बंगाल पूर्वी मेदिनीपुर में टीएमसी की रैली से ठीक पहले बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में बम धमाका हो गया। इस धमाके में TMC नेता समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2022, 12:19 PM IST

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में जबरदस्त बम धमाका हुआ है। इस धमाके में टीएमसी नेता समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं। 

जानकारी के मुताबिक ये धमाका टीएमसी के एक नेता के घर पर हुआ है। धमाके के बाद आसपास के इलाके मे हड़कंप मच गया है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ये धमाका बम बनाते वक्त एक घर में हुआ। 

यह बम धमाका पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले हुआ।

रिपोर्टों के मुताबिक ये धमाका भूपति नगर थाना इलाके के अर्जुन नगर में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर हुआ है। धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तीन शवों को बरामद किया है। 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Published : 
  • 3 December 2022, 12:19 PM IST