West Bengal Election: बंगाल में चुनाव प्रचार के लिये कांग्रेस ने जारी की इन 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये कांंग्रेस ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये कौन-कौन शामिल हैं कांग्रेस की इस लिस्ट में

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2021, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी की अंतिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी समेत कई प्रमुख नेताओं का नाम शामिल है। हालांकि इस लिस्ट में उन नेताओं (जी-23 को जगह नहीं दी गई है, जिन्होंने पिछले दिनों पार्टी नेतृत्व को लेकर सवाल उठाये थे।

पश्चिम बंगाल में पार्टी के लिये चुनावी कैंपन में उतरने और प्रचार करने वालों में वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, युवा नेता सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और रणदीप सुरजेवाला भी शामिल हैं।

 उक्त नेतओं के अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ, अधीर रंजन चौधरी, बीके हरिप्रसाद, सलमान खुर्शीद, रणदीप सुरजेवाला, जितिन प्रसाद, आरपीएन सिंह, अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य, दीपा दासमुंसी, एएच खान चौधरी, दीपेन्द्र हुड्डा, अखिलेश प्रसाद सिंह, रामेश्वर, आलमगीर आलम, पवन खेरा, बीपी सिंह का नाम भी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में शामिल है।  
 

Published : 
  • 12 March 2021, 6:31 PM IST