Weather Update: उत्तर भारत में और बरपेगा सर्दी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया Alert

उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक और अलर्ट जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2025, 8:20 AM IST

नई दिल्ली: उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। पहाड़ों में हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों तक शीतलहर के रूप में महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में शनिवार से बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश बढ़ाएगी ठंड

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है। इस बारिश से ठंड में और अधिक इजाफा होने की संभावना है। पहले से ही शीतलहर की मार झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए यह और मुश्किलें बढ़ा सकता है। विभाग ने लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।

पहाड़ों में बर्फबारी का प्रकोप

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही छिटपुट बारिश का सिलसिला भी जारी है। बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इन पहाड़ी इलाकों में जम रही ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में ठंड और शीतलहर को और तीव्र कर सकती हैं।

बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में शीतलहर के साथ बारिश की संभावना है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में 11 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है। सर्द हवाओं और बारिश के इस मिश्रण से तापमान में भारी गिरावट होने के आसार हैं।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग अपने इलाकों की ताजा मौसम रिपोर्ट देखकर ही यात्रा की योजना बनाएं। खासकर बारिश और ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्म कपड़ों के साथ सतर्क रहने की आवश्यकता है। ठंड और बारिश का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Published : 
  • 11 January 2025, 8:20 AM IST