Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update in Kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी, ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर

कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में सोमवार को फिर से बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में सोमवार को बारिश हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update in Kashmir: कश्मीर के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी, ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर

श्रीनगर: कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में सोमवार को फिर से बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में सोमवार को बारिश हुई। हालांकि, घाटी में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर रहा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: घाटी में आई पर्यटकों के चेहरे पर खुशी, बर्फबारी ने लौटाई पर्यटन क्षेत्र की रौनक

अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग और गुरेज के स्की रिसॉर्ट और उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा के ऊंचे इलाकों में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग पर्यटन स्थल पर भी बर्फबारी हुई है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला के साथ-साथ लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के द्रास में भी बर्फबारी की खबरें हैं।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे

अधिकारियों ने महत्वपूर्ण सड़कों से बर्फ हटाने के लिए कर्मियों और मशीनरी को लगाया है। घाटी के मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। पिछले कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने के कारण कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर चला गया है।

राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान पहलगाम में शून्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे, काजीगुंड में 2.0 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में 0.5 डिग्री सेल्सियस और कुपवाड़ा में 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और यह घाटी का एकमात्र स्थान है जहां रात का तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया।

Exit mobile version