Site icon Hindi Dynamite News

Weather Report Today: दिल्ली में बन रहे हैं हल्की बारिश के आसार, आज कैसा रहेगा देश का मौसम जानिए इस रिपोर्ट में

दिल्ली में मौसम ने करवट बदलने शूरू कर दिया है। शनिवार दोपहर बादल छाए और धूल भरी आंधी के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Report Today: दिल्ली में बन रहे हैं हल्की बारिश के आसार, आज कैसा रहेगा देश का मौसम जानिए इस रिपोर्ट में

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली में कल शनिवार को धूल भरी आंधी और बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में 2 जून को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि अलग-अलग स्थानों पर लू की स्थिति रहेगी।

इसके अलावा मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कुछ जगहों पर तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR समेत उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 7 मई तक आंशिक राहत रहेगी। हालांकि सूरज देवता से कुछ एक्स्ट्रा रहम की डिमांड की मांग करें तो उसके लिए 30 जून तक का इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि दिल्ली में मॉनसून इसी के आस-पास दस्तक दे सकता है।  

Exit mobile version