Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के कई हिस्सों में 12-13 जनवरी को जलापूर्ति प्रभावित होगी: दिल्ली जल बोर्ड

दिल्ली के हैदरपुर जल शोधन संयंत्र में नई पाइपलाइनों को आपस में जोड़ने के कार्य के चलते बृहस्पतिवार और शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के कई हिस्सों में 12-13 जनवरी को जलापूर्ति प्रभावित होगी: दिल्ली जल बोर्ड

नयी दिल्ली: दिल्ली के हैदरपुर जल शोधन संयंत्र में नई पाइपलाइनों को आपस में जोड़ने के कार्य के चलते बृहस्पतिवार और शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जल बोर्ड ने कहा कि उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य और दक्षिण दिल्ली सहित कई इलाकों और कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति 12 जनवरी को सुबह 10 बजे से 13 जनवरी को रात 10 बजे तक उपलब्ध नहीं होगी।

एक बयान में कहा गया है, “डीजेबी नई पाइपलाइनों के ‘इंटरकनेक्शन’ पर काम कर रहा है जो हैदरपुर जल शोधन संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) चरण- I के भीतर कच्चे पानी के मुख्य भाग को ले जाती है। ढांचागत विकास राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति को प्रभावित करेगा।”

डीजेबी ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के निवासियों से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने को कहा है।

Exit mobile version