Site icon Hindi Dynamite News

Waqf Board Vacancy: वक्फ बोर्ड में करना चाहते हैं जॉब तो जानें क्या है भर्ती प्रक्रिया, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

अगर आप भी वक्फ बोर्ड में भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और उससे जुड़ी सभी प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Waqf Board Vacancy: वक्फ बोर्ड में करना चाहते हैं जॉब तो जानें क्या है भर्ती प्रक्रिया, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

नई दिल्ली: इन दिनों देश में वक्फ बिल संशोधन विधेयक को लेकर राजनीतिक में हलचल मचा हुआ है। यह बिल 3 अप्रैल 2025 की रात लोकसभा में पेश किया गया। चलिए जानते हैं कि वक्फ बोर्ड में जॉब  के लिए किन- किन पदों पर भर्त्ती निकलती है और इसकी प्रक्रिया क्या है?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  जब भर्ती निकलती है तो उसका नोटिफिकेशन वक्फ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, राज्य सरकार की वेबसाइट या फिर रोजगार पोर्टल पर जारी होता है। नोटिफिकेशन में भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी मौजूद होती है, जो वक्फ बोर्ड में जॉब के लिए जो भर्ती केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर संबंधित वक्फ की तरफ से निकलती हैं।

किन-किन पदों पर निकलती है वेकैंसी?
 इस बोर्ड में विभिन्न तरफ की जॉब्स निकलती हैं। इनमें जूनियर क्लर्क, लीगल एडवाइजर, इंस्पेक्टर, एकाउंट्स असिस्टेंट समेत प्रशासनिक व अन्य कर्मियों के पद शामिल होते हैं।

शैक्षणिक योग्यता एंव चयन प्रक्रिया
वक्फ बोर्ड में जॉब के लिए पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट-ग्रेजुएशन भी हो सकती है लेकिन कुछ बड़ी पोस्ट के लिए अनुभव भी जरूरी होता है। उम्र की बात की जाए तो 18 साल से 40 साल के मध्य तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। जबकि अधिकतम उम्र में सरकारी नियम के तहत राहत मिलती है। चयन प्रक्रिया की बात करें तो इसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, कंप्यूटर टेस्ट, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर उम्मीदवार का सिलेक्शन होता है।

आवेदन करने की प्रक्रिया 
कैंडिडेट्स को संबंधित राज्य वक्फ बोर्ड की वेबसाइट पर जाना होता है। वहां जॉब्स सेक्शन में भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक कर डिटेल्स चेक कर आप आवेदन कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आवेदन प्रोसेस अन्य सरकारी भर्ती की तरह होता है। ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

 

Exit mobile version