Site icon Hindi Dynamite News

भारत-नेपाल सीमा पर सोहगीबरवा जंगल सफारी का शुभारंभ कल, पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

अब मात्र 1560 रुपए में उत्तर प्रदेश का चर्चित जंगल सोहगीबरवा का लुप्त उठा सकेंगे कल से। कल बुधवार को यहां जंगल सफारी का शुभरंभ होने वाल है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भारत-नेपाल सीमा पर सोहगीबरवा जंगल सफारी का शुभारंभ कल, पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

महराजगंज: बिहार-नेपाल की सीमाओं को जोड़ने वाला जनपद के सोहगीबरवा वन्य जीव क्षेत्र जंगल में अब पर्यटक जंगल की प्राकृतिक छटाओं से रूबरू होंगे। जनपद में वर्ष 2024-25 के सत्र से जंगल सफारी का शुभारंभ राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा 06 नवंबर 2024 को किया जायेगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जनपद में सोहगीबारवा वन्यजीव क्षेत्र की प्राकृतिक छटा से पर्यटकों को रूबरू कराने और ईको-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये वर्ष 2024-25 के सत्र का आरंभ कल से होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उनके द्वारा कुसमहवा में पीपल का पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।

नवागत डीएफओ निरंजन सुर्वे ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि कल यानी 6 नवंबर 2024 को ईको–टूरिज्म सर्किट 01 को शुरू किया जाएगा, जबकि दूसरा सर्किट 15 दिसंबर 2024 तक शुरू किए जाने की योजना है।

जंगल सफारी के माध्यम से पर्यटक सोहगीबरवा वन्यजीव क्षेत्र के प्रमुख आकर्षण केंद्रों को देख सकेंगे। ईको टूरिज्म सर्किट प्रथम के तहत पर्यटक सोहगीबरवा दक्षिणी चौक प्रवेश द्वार से सफारी की शुरुआत करेंगे।

वहां से पर्यटक कुसमहवा अतिथि गृह से रामग्राम होते हुए सोनाडी माता का दर्शन कर सकेंगे और पुनः दक्षिणी चौक प्रवेश द्वार पर सफारी समाप्त होगा। बुकिंग फीस एक पर्यटक हेतु 200 रुपए होगी जबकि गाइड सहित पूरे वाहन को 1560 रुपए में बुक किया जा सकता है।

Exit mobile version