Site icon Hindi Dynamite News

ट्विटर पर करोड़पति बने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी

वैसे तो भारत में लगभग सभी युवा ट्वीटर का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन हाल ही में जो उपलब्धि टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने पाया है वो काबिले तारीफ है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
ट्विटर पर करोड़पति बने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिए हों लेकिन फिर भी उनके चाहनेवालो की कमी नही है। बता दें कि सहवाग अक्सर ही अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और इसी वजह से इनकी फैंन फॉलिवंग भी बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में सहवाग के ट्विटर अकाउंट पर 1 करोड़ फॉलोवर्स हो गए हैं। बता दें कि वीरेंद्र ने इसके लिए अपने चाहने वालों को बधाई दी है। इसके साथ ही ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया।

वीरेंद्र सहवाग

इस वीडियों में सहवाग भांगड़ा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सहवाग ने 1 करोड़ फॉलोवर्स पूरे होने पर ट्वीट कर लिखा कि मुझे ट्विटर पर करोड़पति बनाने के लिए शुक्रिया। बता दें कि सहवाग लगातार ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं, वह हर मुद्दे पर अपनी राय देते हैं। हालांकि इस मामले में विराट कोहली काफी आगे चल रहे हैं। ट्विटर पर विराट के फॉलोवरों की संख्या 15 करोड़ से ज्यादा है।

Exit mobile version