महराजगंज: सदर ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी प्रेम सागर पटेल का 51 वर्ष की उम्र में दुखद निधन हो गया है। उनके निधन से उनके करीबियों की गहरा आघात पहुंचा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मिठौरा ब्लॉक के पिपरा कल्याण निवासी प्रेम सागर पटेल उम्र लगभग 51 वर्ष का गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है।
प्रेम सागर पटेल सदर ब्लॉक में तैनात थे। इनके पास बागापार, सेमरा राजा, दरौली, भिसवा, अगया गांव का चार्ज था। इनके दो लड़के एक बेटा और एक बेटी है। इनका पार्थिव शरीर इनके पैतृक गांव लाया गया है। अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।