सतर्कता ब्यूरो ने पेपर लीक मामले में HPSSC के पूर्व सचिव से की पूछताछ

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर से भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर सतर्कता ब्यूरो के कर्मियों ने बुधवार को कई घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2023, 8:02 AM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (एचपीएसएससी) के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर से भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर सतर्कता ब्यूरो के कर्मियों ने बुधवार को कई घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य सरकार ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद एचपीएसएससी को भंग कर दिया था और मामले की जांच में आयोग द्वारा पिछले कुछ वर्षों में आयोजित भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं का पता चला।

अधिकारियों ने ‘डाइनामाइट न्यूज़’ को बताया कि कंवर को हिरासत में लिया जा सकता है और बृहस्पतिवार को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जा सकता है।

Published : 
  • 16 March 2023, 8:02 AM IST