भोपाल: मध्यप्रदेश के पन्ना कलेक्टर संजय मिश्र के एक वायरल वीडियो पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने कलेक्टर को बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सिंह ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या किसी भी शासकीय सेवक को उनके सेवा नियमों में किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार करने की छूट है?
ऐसे अधिकारी को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने की कार्रवाई करना चाहिए। (वार्ता)