Site icon Hindi Dynamite News

UP Viral Video: रायबरेली में पुलिस व पूर्व फौजी में मारपीट, अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घेरा

रायबरेली पुलिस में पूर्व फौजी के बीच मारपीट के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Viral Video: रायबरेली में पुलिस व पूर्व फौजी में मारपीट, अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घेरा

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली पुलिस में पूर्व फौजी के बीच मारपीट के विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो दीपावली के दिन का बताया जा रहा। जिसमें घुरवारा पुलिस चौकी परिसर में जमकर हंगामा हुआ है। इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर अब सीएम योगी को घेरा है।

बताया जा रहा है कि इस वीडियो में कथित तौर पर रिटायर्ड फौजी इंदर सिंह द्वारा दरोगा हिमांशु मलिक की वर्दी फड़ी जा रही है। साथ ही उनका कॉलर भी फौजी द्वारा पकड़ा गया है। वीडियो में दर्जनों युवक थाने में हंगामा करते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि दरोगा हिमांशु मलिक की तहरीर पर रिटायर्ड फौजी इंदर सिंह समेत 9 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इससे पहले मंगलवार को रिटायर्ड फौजी इंदर सिंह के समर्थन में कई संगठन और परिवार के लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकजुट हुए थे। और पुलिस कर्मियों पर पुलिस चौकी में पूर्व फौजी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था।

अब डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा पुलिस चौकी में हुए इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई थी।

समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट के माध्यम से उत्तर प्रदेश की पुलिस योगी आदित्यनाथ को घेरा था।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा था कि ' सेना में मेडल पाए एक फौजी के साथ उत्तर प्रदेश में जैसा हिंसक व्यवहार किया गया है वह घोर आपत्तिजनक है। मुख्यमंत्री जी कम से कम फौजियों के सम्मान में तो न्याय करें । देखना है पूरा थाना सस्पेंड होता है या फिर उस पर बुलडोजर चलाया जाता है।

Exit mobile version