Site icon Hindi Dynamite News

Viral Video: बीमार पद्म श्री पुरस्कार विजेता कमला पुजारी का अस्पताल में नृत्य करने का वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

वर्ष 2019 में पद्म जैविक खेती के लिए के पद्म श्री पुरस्कार विजेता कमला पुजारी का अस्पताल में नृत्य करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Viral Video: बीमार पद्म श्री पुरस्कार विजेता कमला पुजारी का अस्पताल में नृत्य करने का वीडियो वायरल, जानिये पूरा मामला

नई दिल्ली: ओडिशा के कटक जिले के अस्पताल से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अस्पताल में छुट्टी से पहले 2019 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकार कमला पुजारी को नाचने के लिए मजबूर किया गया। बीमार पद्म श्री पुरस्कार विजेता कमला पुजारी का अस्पताल में नृत्य करने का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का चुनाव हारे भूटिया, जानिये कौन बना अध्यक्ष

कमला के इस वीडियो के सामने आने के बाद वहां के परजा आदिवासी समुदाय के लोगों में भारी आक्रोष का माहौल बताया जा रहा है। आदिवासी समुदाय के लोग इस लेकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: स्वाती मालीवाल ने की शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग, जानिये क्या है पूरा मामला

इस वीडियो को लेकर कमला पुजारी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कोरापुट जिले में अपनी बात रखते हुए कलाकार ने कहा, 'मैं नृत्य नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे सामाजिक कायकर्ता ने इसके लिए बाध्य किया। मैंने बार-बार मना किया लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी। मैं बीमार और थकी थी बावजूद इसके मुझे नृत्य करना पड़ा'।

बता दें कि  बीते दिनों कमला पुजारी को गुर्दे की कुछ बीमारियों के चलते कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 70 वर्षीय पुजारी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आईसीयू में डांस करती नजर आईं। 

वीडियो को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि कमला पुजारी को अस्पताल में डांस करने पर मजबूर किया गया था। इसको लेकर आदिवासी लोगों में नाराजगी है।

Exit mobile version