Site icon Hindi Dynamite News

Govt Jobs: 12वीं पास लोगों के लिए चार हजार से भी ज्यादा पदों के लिए निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

जो लोग 10वीं या 12वीं पास हैं, उन लोगों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है। देश के कई संस्थानों ने बंपर वैकेंसी निकाली है। जो लोग अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वो लोग पढ़ें ये खबर। पद और आवेदन से जुड़ी सारी जानकारियों के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Govt Jobs: 12वीं पास लोगों के लिए चार हजार से भी ज्यादा पदों के लिए निकली वैकेंसी, इस तरह करें आवेदन

नई दिल्ली: युवाओं में सरकारी नौकरी का क्रेज़ अभी भी सर चढ़ कर बोलता है। प्राईवेट सेक्टर में लाख अवसर हो पर युवाओं कि पहली पसंद अभी भी सरकारी क्षेत्र की नौकरीयां ही रही है, ऐसे में हम लाए हैं 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए नौकरी से जुड़ी कई जानकारियां।

यह भी पढ़ें: ITI, डिप्लोमा वालों के लिए सुनहरा अवसर, हजार से भी ज्यादा पदों के लिए निकली बंपर Vacancy

महा मुंबई मेंटो आपरेशन कारपोरेशन
पद का नाम– नॉन एग्जीक्यूटिव
पदों की संख्या – 1053
अंतिम तिथि– 7 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से ग्रेजुएट/डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट– mmrda.maharastra.gov.in

यह भी पढ़ें: सरकारी विभागों में निकली बम्पर वेकन्सी जाने कब है आवेदन की अंतिम तिथि

 एयर इंडिया
 पद का नाम– असिस्टेंट सुपरवाईजर
 पदों की संख्या– 170
 अंतिम तिथि– 28 सितम्बर 2019
शैक्षणिक योग्यता– मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से ग्रेजुएट/डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट– aieslairindia.in

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग
 पद का नाम– स्टॉफ,नर्स,क्लर्क 
 पदों की संख्या– 4322
 अंतिम तिथि– 9 अक्टूबर 2019
शैक्षणिक योग्यता– 10th/12th/ग्रेजुएट
वेबसाईट– hssc.gov.in

नेशनल सेंटर फॉर ट्रीटमेंट रिसर्च (ACTREC)
पद का नाम– नर्स व अन्य पद
पदों की संख्या-190
अंतिम तिथि– 20 सितम्बर 2019
शैक्षणिक योग्यता– ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट/डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता
वेबसाईट– actrec.gov.in

Exit mobile version