Site icon Hindi Dynamite News

वाराणसी निकाय चुनाव: दूसरे चरण के मतदान में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी

यूपी नगर निकाय के दूसरे चरण के चुनाव के लिये जिन 25 जिलों में मतदान होने हैं, उनमे वाराणसी भी शामिल हैं। वाराणसी में संवेदनशील बूथों की विडियोग्राफी होगी और कुछ इलाकों के बूथों की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वाराणसी निकाय चुनाव: दूसरे चरण के मतदान में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी

वाराणसी: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी है। वाराणसी नगर निगम के चुनाव 89 वार्डो में 910 बूथों पर 1820 ईवीएम मशीनों के जरिये होंगे। नगर पंचायत व राम नगर पालिका में बैलेट पेपर से मतदान होंगे, जबकि अन्य जगह ईवीएम मशीने इस्तेमाल होंगी। नगर पालिका परिषद रामनगर व नगर पंचायत वाराणसी के गंगापुर में कुल 973 बूथ बनाये गए हैं। 

 

EVM की जांच करते चुनाव कर्मी

पोलिंग पार्टियां रवाना

राम नगर के 25 वार्डो के लिए 53 बूथ और गंगापुर के 10 वार्डो के लिए 10 बूथ तैयार किये गए है। वाराणसी के पहाड़िया मंडी से ईवीएम की चेकिंग के बाद पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी है और चुनावी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

चुनावी तैयारियों के निरीक्षण के लिए पहुंचे वाराणसी के जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चुनाव निष्पक्ष तरीके से हों, इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। रामनगर पालिका, गंगापुर टाउन एरिया और वाराणसी नगर निगम मिलकर 271 केंद्र  बनाये गये हैं। कई जगहों पर दिव्यांगों के लिए भी विशेष वीलचेयर का प्रबंध भी किया गया हैं। सारे बूथों को सेक्टर और जोन में बांटा गया हैं। 

चुनावी तैयारियां

 

संवेदनशील बूथों की विडियोग्राफी

चुनाव के लिये जोन को ऊपर रखकर चार सुपर जोन भी बनाये गए हैं, जिसके प्रभारी एडीएम और एडिशनल स्तर के अधिकारी होंगे। हर बूथ पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती भी की गयी हैं। चुनाव में संवेदनशील बूथों की विडियोग्राफी कराई जाएगी और 6-7  संकरे इलाके के बूथों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी 
 

Exit mobile version