नई दिल्ली: यूपी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने लोकसभा चुनावों को लेकर अहम बयान दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान किया है कि अगर यूपी में ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण में बंटवारा नहीं होता है तो वह बीजेपी के साथ नहीं रहेंगे।
यह भी पढ़ें: राजभर ने भाजपा पर साधा निशाना कहा- मंदिर बनाने की बात चुनावी ड्रामा
राजभर यह भी कहा कि प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी शुरू की है। अब नया नारा दिया है पिछड़ा वर्ग आरक्षण में बंटवारा नहीं तो बीजेपी को वोट नहीं। कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश देना शुरू कर दिया है कि वे सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें।
गौरतलब है कि राजभर का कहना है कि पिछड़े वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है इस आरक्षण का लाभ कुछ जाति ही पाती है जबकि अन्य पिछड़े वर्ग की जातियों तक इन आरक्षण का लाभ नहीं पहुंचता है।