वाराणसीः ये कैसा अस्पताल..घर से चारपाई लाने पर ही भर्ती कर रहे डेंगू के मरीज

वाराणसी के जिला अस्पताल में मौसम बदलते ही मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति ये हो गई है कि यहां पर उनके लिये बिस्तर का भी इंतजाम नहीं है। मरीजों की तीमारदारों को खुद घर से चारपाई लाकर उन्हें एडमिट करना पड़ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें, किस तरह यहां भटक रहे मरीज

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2018, 4:10 PM IST

वाराणसीः प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही डेंगू ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिये हैं। यहां वाराणसी के पंडित दीनदायल राजकीय जिला अस्पताल में रोजाना बुखार व दूसरी मौसमी बीमारियों से पीड़त मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है।      

यह भी पढ़ेंः OMG: बीमारी से बचने के लिये केरोसिन के तेल से की मालिश, जलकर मौत  

 

 

घर से चारपाई लाकर मरीज को किया भर्ती

 

आलम यह है कि यहां डेंगू के मरीजों के तीमारदारों को घर से चारपाई लाकर उन्हें इलाज के लिये भर्ती करना पड़ रहा है। डेंगू की वजह से सिर्फ जिला अस्पताल में ही नहीं बल्कि प्रदेश के दूसरे अस्पतालों में यहीं स्थिति बनी हुई है। जिला अस्पताल में जिस तरह से मरीज पहुंच रहे हैं उससे स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल में व्यवस्था को लेकर किये गये दावे की भी पोल खुलने लगी है।      

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़: हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर युवक की मौत  

 

 

अस्पताल में पहुंचे मरीजों के तीमारदार

 

यह भी पढ़ेंः लखनऊ के मरीज अब एयर एंबुलेंस से पहुंच सकेंगे दिल्ली-मुंबई 

वहीं मरीजों के तीमारदारों के लिये यहां पर बैठने की भी व्यवस्था नहीं है। वह अपने साथ जिन मरीजों को ला रहे हैं उन्हें यहां अस्पताल में खुद घर से चारपाई लाकर उन्हें एडमिट करना पड़ रहा है। इससे अस्पताल में व्यवस्थायें पहले से ज्यादा खराब हो गई है। अब मौसम के बदलने से खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की भी अस्पताल में संख्या बढ़ती जा रही है।

Published : 
  • 22 October 2018, 4:10 PM IST

No related posts found.