नई दिल्लीः कोरोना वायरस (कोविड-19) के चलते देश भर में लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं कई सरकारी विभागों मे कई सरकारी नौकरियां निकली हैं जिनके लिए आप घर बैठ ही आवेदन कर सकते हैं। जानें क्या है आवेदन के लिए जरूरी चीजें और आखिरी तारीख।
कर्मचारी चयन आयोग, हरियाणा (HSSC)
पदः कई
पदों की संख्याः 1137
सैलरीः 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक
शैक्षणिक योग्यताः 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक
आखिरी तारीखः 15 मई 2020
वेबसाइटः hssc.gov.in

