Site icon Hindi Dynamite News

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पिंचा के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 43.580 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 10,89,500 रुपये बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम ने चौड़ीघाटी तिराहा पर चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार संख्या- UP15-CY-4078 को रोका। कार में सवार राजेंद्र सिंह और गौरव सैनी के कब्जे से गांजा बरामद किया गया।

टांडा रामपुर के डड़ियाल निवासी राजेंद्र सिंह और रामनगर के हल्दुवा लंबरदारपुरी निवासी गौरव सैनी को गिरफ्तार कर भतरौजखान थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बताया गया कि ये तस्कर गांजा को सराईखेत से रामनगर ले जा रहे थे, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचकर मुनाफा कमाने की योजना थी। इस सफलता पर एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।

Exit mobile version